गंगानगर। राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतकर पूरे देश को गर्वित किया है। अब वह इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जिसमें 130 देशों की सुंदरियां भाग लेंगी।
मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज जीतने से पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। खिताब जीतने के बाद मनिका ने बताया कि उनका यह सफर गंगानगर से शुरू हुआ और दिल्ली में कॉन्टेस्ट की तैयारी के दौरान उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा।
मनिका ने अपनी जीत के बाद कहा, “यह एहसास अद्भुत है। मैं अपने टीचर्स, मार्गदर्शकों, माता-पिता, दोस्तों और परिवार का हर चीज़ के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। अब मेरा लक्ष्य भारत का सर्वोत्तम प्रतिनिधित्व करना और मिस यूनिवर्स का ताज अपने घर लाना है।”
इस मौके पर अभिनेत्री और जूरी सदस्य उर्वशी रौतेला ने भी मनिका को उनके भविष्य के सफर के लिए शुभकामनाएं दीं।
मनिका विश्वकर्मा की जीत ने न केवल गंगानगर का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे देश में उनकी उपलब्धि को लेकर खुशी की लहर दौड़ गई है।