रेलवे ने थामे पहिए: बिलासपुर से चलने वाली 22 ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

बिलासपुर। रेल प्रशासन ने अगस्त और सितंबर माह में बिलासपुर व चक्रधरपुर रेल मंडल के अधोसंरचना कार्यों के चलते हावड़ा से मुंबई मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन पर बड़ा असर होने की घोषणा की है। 19 अगस्त मंगलवार से लेकर 10 सितंबर तक कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और विलंब से चलेंगी। इस कारण लाखों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

झारसुगुड़ा यार्ड में आधुनिकीकरण कार्य

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में झारसुगुड़ा यार्ड के आधुनिकीकरण हेतु नॉन-इंटरलाकिंग कार्य 24 दिनों तक चलेगा। 8 सितंबर तक प्री एनआई, 9 सितंबर को 6 घंटे का एनआई ब्लॉक और 10 सितंबर को पोस्ट एनआई कार्य किया जाएगा। इस दौरान ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

बिलासपुर रेल मंडल में चौथी लाइन कनेक्शन

बिलासपुर मंडल के किरोड़ीमल नगर स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने का काम 24 से 27 अगस्त तक होगा। इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द और मार्ग परिवर्तित करना पड़ा है।

प्रमुख प्रभाव

  • 22 ट्रेनें रद्द: मुंबई-हावड़ा मार्ग की ट्रेनों को रद्द करने का आदेश।
  • गोंडवाना एक्सप्रेस: 23, 25, 26 अगस्त को बिलासपुर से रायगढ़ के बीच रद्द।
  • दूरंतो एक्सप्रेस: हावड़ा-पुणे (12222) और पुणे-हावड़ा (12221) को झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर मार्ग से डायवर्ट किया गया। बिलासपुर स्टेशन से यात्री सुविधा प्रभावित।
  • उत्कल एक्सप्रेस: पुरी-ऋषिकेश (18477) और योगनगरी-पुरी (18478) कई तिथियों में संबलपुर रोड और ईब मार्ग से चलेंगी।
  • कई ट्रेनें विलंबित: हावड़ा-सीएसटी एक्सप्रेस, पुणे-हावड़ा, हटिया-लोकमान्य तिलक, सूरत-मालदा समेत कई गाड़ियां 3 से 6 घंटे विलंब से रवाना होंगी।

रद्द ट्रेनों की सूची

  • 19 से 21 अगस्त, 24 अगस्त से 2 सितंबर एवं 5 से 10 सितंबर तक: 18109/18110 टाटा–नेताजी सुभाषचंद्र बोस–टाटा एक्सप्रेस।
  • 23 से 26 अगस्त: 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस।
  • 24 से 27 अगस्त: 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस।

अन्य प्रमुख रद्द ट्रेनें: 

संतरागाछी-पुणे, पुणे-संतरागाछी, हावड़ा-मुंबई, हटिया-पुणे, पुरी-जोधपुर, उदयपुर-शालीमार, गया-कुर्ला, पोरबंदर-शालीमार, वास्को द गामा-जसीडीह, हैदराबाद-रक्सौल, दरभंगा-चर्लापल्ली, नांदेड़-संतरागाछी, मालदा टाउन-सूरत सहित कई गाड़ियां तय तिथियों में नहीं चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *