पंजाब | शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 की सुबह पंजाब में रेल पटरी पर अफरा-तफरी मच गई, जब अमृतसर–सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में अचानक भीषण आग भड़क उठी। यह हादसा सरहिंद जंक्शन के करीब हुआ। शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। उस वक्त ट्रेन लुधियाना से दिल्ली की ओर जा रही थी। एक महिला यात्री गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यात्रियों की तत्परता ने बड़ा नुकसान टाला
कोच नंबर 19 से धुआं निकलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री जो दिल्ली जा रहे थे, उनमें से कुछ ने तुरंत इमरजेंसी चेन खींची। ट्रेन अंबाला स्टेशन से केवल आधा किलोमीटर पहले रुक गई। लोको पायलट ने भी आपातकालीन ब्रेक का उपयोग किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलने का निर्देश दिया।
फायर फाइटिंग और बचाव कार्य
मौके पर रेलवे पुलिस (GRP और RPF), फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी टीम तुरंत पहुंची। फायर ब्रिगेड को आग पर नियंत्रण पाने में लगभग एक घंटे का समय लगा। किसी की जान नहीं गई, लेकिन घबराहट में ट्रेन से उतरते समय कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। सभी को तुरंत फर्स्ट एड प्रदान किया गया।
रेल मंत्रालय की प्रतिक्रिया
रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रेन के एक कोच में आग लगी थी और अब इसे पूरी तरह बुझा दिया गया है। मंत्रालय ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है। सोशल मीडिया पर आग लगने की वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें यात्रियों को अपने सामान के साथ पटरियों के पास खड़ा देखा जा सकता है।