महापौर अलका बाघमार ने किया पुष्पक नगर मेन रोड का निरीक्षण, सड़क किनारे सब्जी-फल बाजार हटाने के दिए निर्देश

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत महापौर अलका बाघमार ने वार्ड क्रमांक 60 पुष्पक नगर मेन रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान लोककर्म प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, बाजार विभाग प्रभारी शेखर चंद्राकर, प्रभारी बाजार अधिकारी अभ्युदय मिश्रा, अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर, ईश्वर वर्मा और शशिकांत यादव भी मौजूद रहे।

महापौर ने सड़क किनारे अनियंत्रित रूप से लगाए गए अस्थायी सब्जी एवं फल बाजार का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क पर दुकानें लगाना तत्काल बंद करें और केवल निर्धारित स्थानों पर ही ठेले या दुकान लगाएं। उन्होंने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण से नागरिकों को आवागमन में दिक्कत होती है और यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है।

महापौर ने यह भी निर्देश दिए कि नॉनवेज ठेले तत्काल हटाए जाएं और केवल शाकाहारी खाद्य सामग्री बेचने वालों को ही अनुमति दी जाए। अधिकारियों को आदेशित किया गया कि निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी दुकानों के बोर्ड स्पष्ट रूप से लगाए जाएं।

यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए। महापौर ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में पुनः अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान महापौर बाघमार ने नागरिकों को यह भी स्पष्ट जानकारी दी कि स्मृति नगर बोर्ड तक का क्षेत्र दुर्ग नगर निगम की सीमा में आता है और साइकिल रिपेयरिंग दुकान तक का क्षेत्र पुष्पक नगर के अंतर्गत माना जाएगा। इससे क्षेत्रवासियों को सीमा निर्धारण की वास्तविक जानकारी भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *