नई दिल्ली : कनाडा के एडमंटन शहर में भारतीय मूल के एक व्यक्ति की कथित चिकित्सकीय लापरवाही से हुई मौत को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने कड़ा रुख अपनाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि मृतक भले ही भारतीय मूल का था, लेकिन वह कनाडा का नागरिक था, इसलिए इस घटना की जिम्मेदारी कनाडा सरकार को लेनी होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 44 वर्षीय प्रशांत श्रीकुमार को 22 दिसंबर को काम के दौरान सीने में तेज दर्द हुआ था। इसके बाद उन्हें एडमंटन के ग्रे नन्स अस्पताल ले जाया गया। आरोप है कि गंभीर हालत के बावजूद उन्हें आठ घंटे से अधिक समय तक इलाज के लिए इंतजार कराया गया, जिसके दौरान उनकी मौत हो गई। प्रशांत पेशे से अकाउंटेंट थे और तीन बच्चों के पिता थे।
“पापा, मैं दर्द सहन नहीं कर पा रहा”
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में प्रशांत का ईसीजी किया गया, लेकिन रिपोर्ट सामान्य बताकर उन्हें इंतजार करने को कहा गया। परिवार का कहना है कि दर्द के लिए उन्हें सिर्फ टायलेनॉल दी गई और नर्सें समय-समय पर उनका ब्लड प्रेशर जांचती रहीं। प्रशांत के पिता कुमार श्रीकुमार के मुताबिक, जब काफी देर बाद उन्हें इलाज के लिए बुलाया गया, तो वे कुर्सी से उठे, सीने पर हाथ रखा और अचानक गिर पड़े। डॉक्टरों को बुलाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। प्रशांत अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं, जिनकी उम्र 3, 10 और 14 वर्ष बताई जा रही है।
भारतीय छात्र की हत्या पर भी शोक
इसी प्रेस ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय ने कनाडा में एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या की घटना पर भी गहरा दुख जताया। MEA के अनुसार, भारतीय दूतावास पीड़ित परिवार के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र की पहचान शिवांक अवस्थी के रूप में हुई है, जो यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में पीएचडी का छात्र था। उसका शव यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के स्कारबरो कैंपस के पास मिला, और पुलिस मामले की जांच हत्या के तौर पर कर रही है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय कर जरूरी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवाल और गहरे हो गए हैं।