प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए लिखा खून से संदेशराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने किया अनोखा प्रदर्शन

लोकतंत्र प्रहरी /छत्तीसगढ़.दुर्ग दुर्ग । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों द्वारा 17 अगस्त से किया जा रहा  अनिश्चितकालीन आंदोलन बुधवार को 31वें दिन भी जारी रहा.हर बार की तरह आज विरोध प्रदर्शन अनोखा रहा 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन पर . आंदोलनरत कर्मचारियों  ने  आंदोलन स्थल पर केक काटा, रक्तदान किया, गरीबों को फल और मिठाई बांटी और अपने खून से प्रधानमंत्री के लिए बधाई संदेश भी लिखा।

इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ. आलोक शर्मा ने बताया कि आज धरना स्थल पर नारेबाजी नहीं की गई बल्कि “सेवा समर्पण” थीम पर जन्मदिन मनाया गया। इसके अलावा एनएचएम संघ के उपाध्यक्ष डॉ. सत्य संस्कार बारले ने कहा कि कर्मचारियों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद की और गरीबों के बीच फल व मिठाई बांटकर सेवा का संदेश दिया. साथ ही खून से प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामना संदेश लिखा

इसके अलावा जिला कोषाध्यक्ष शेखर ताम्रकार ने भी अपनी बात रखी. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देने के लिए खून से विशेष संदेश लिखा गया। और अपील भी की है. कि मोदी की गारंटी को शीघ्र पूरा किया जाए।  आपको बता दें, आंदोलनरत  एनएचएम कर्मचारी पिछले 31 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। बर्खास्तगी की चेतावनी और प्रशासनिक दबाव के बावजूद अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *