जशपुर। जशपुर के थाना कांसाबेल के अंतर्गत एक नाबालिक को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी ने नाबालिक का शारीरिक शोषण भी किया आरोपी और नाबालिक की पहचान मिस कॉल के जरिए हुई थी|
इसके बाद दोनों के बीच रोजाना फोन पर बातचीत होने लगी इस दौरान आरोपी तेज राम ने नाबालिक बालिका से कहा कि मैं तुमको पसंद करता हूं और शादी करूंगा ऐसा कहते हुए आरोपी नाबालिक को अपने साथ ले गया। आरोपी का नाम तेजराम प्रसाद है।
वहीं पुलिस ने नाबालिक पीड़िता को रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ से बरामद किया है जो आरोपी का गांव है। इस पूरे मामले की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी ने दी।