नई दिल्ली : नवरात्रि के पहले दिन केंद्र सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) का दायरा और बढ़ा दिया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 25 लाख नए मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले से उज्ज्वला लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 10.60 करोड़ हो जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कदम माताओं और बहनों के लिए नवरात्रि पर आनंद का अवसर है और महिला सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस पहल को प्रधानमंत्री मोदी के महिलाओं के प्रति “देवी दुर्गा समान सम्मान” का प्रतीक बताया। उन्होंने बताया कि हर नए कनेक्शन पर सरकार 2,050 रुपये खर्च करेगी, जिसके तहत लाभार्थियों को गैस चूल्हा, रेगुलेटर और एलपीजी सिलेंडर निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
पुरी ने कहा कि उज्ज्वला योजना देश में ऊर्जा क्रांति की मशाल बन चुकी है। वर्तमान में ₹300 की सब्सिडी के साथ उज्ज्वला परिवारों को सिलेंडर की रिफिल मात्र ₹553 में उपलब्ध हो रही है, जो कई एलपीजी उत्पादक देशों से भी कम है।