मुंबई में मानसून का कहर: हाई टाइड अलर्ट के साथ भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव और तबाही

मुंबई। दक्षिण-पश्चिम मानसून के पूरी तरह सक्रिय होते ही मुंबई और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 24 से 28 जून तक समुद्र में हाई टाइड की चेतावनी के साथ 24 से 26 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है। पूरे सप्ताह मौसम बिगड़ा रहने और भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

भिवंडी में जलप्रलय जैसे हालात

23 जून की बारिश से कामवारी नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया, जिससे सैकड़ों घर और दुकानें जलमग्न हो गईं।

तीन बत्ती भाजी मार्केट के दुकानदार पूरी रात सामान निकालते रहे।

खाड़ीपार इलाके में नदी का पानी पुल को छूने लगा, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।

अलीबाग में सड़कें बंद, पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित

रविवार रात से मूसलाधार बारिश के चलते गोंडलपाड़ा-बुरुमखान में दो बड़े इमली के पेड़ सड़क पर गिर पड़े।

इससे RCF कंपनी, ताज होटल और स्कूल जाने वाले छात्रों का आवागमन बाधित हो गया।

सिंधुदुर्ग में ऑरेंज अलर्ट, हादसे में युवक बहा

रविवार दोपहर से भारी बारिश के बाद मानगांव घाटी के वासोली पुल पर पानी का तेज बहाव रहा।

रात करीब 8:30 बजे एक बाइक सवार युवक बह गया, जबकि दूसरा बचा लिया गया।

IMD का पूर्वानुमान – दिनवार अपडेट

25 जून: मध्यम बारिश, तापमान 25°C – 32°C

26 जून: फिर से भारी बारिश, तापमान 24°C – 31°C

27-28 जून: बारिश जारी, दिन का तापमान 29°C – 30°C और न्यूनतम 23°C – 24°C

 सावधानी जरूरी

समुद्र के किनारे और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें

पेड़ों, कमजोर दीवारों और खुले में खड़े न हों

प्रशासन की चेतावनियों का पालन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *