सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, लेकिन टीम को 7.2 करोड़ का झटका

नई दिल्ली। आईपीएल 2026 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने तहलका मचा दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच जबरदस्त मुकाबले के बाद केकेआर ने कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। इस रकम के साथ ग्रीन अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।

इससे पहले यह रिकॉर्ड भी केकेआर के पास था, जब उन्होंने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

बड़ी रकम, बड़ा नुकसान
हालांकि, इतनी भारी रकम मिलने के बावजूद कैमरन ग्रीन को 7.2 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। बीसीसीआई के नियमों के तहत किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये से अधिक सीधे भुगतान नहीं किया जा सकता। उससे ऊपर का पैसा बीसीसीआई के वेलफेयर फंड में जाएगा।

ऑक्शन की रोमांचक लड़ाई
ऑक्शन में सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन पर दांव लगाया। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने 13.4 करोड़ तक की बोली लगाई लेकिन रेस से बाहर हो गई। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 25 करोड़ तक बढ़त बनाई, लेकिन अंत में केकेआर ने 25.2 करोड़ में बाजी मार ली।

महंगे खिलाड़ी की सूची में शिखर पर
आईपीएल इतिहास में कैमरन ग्रीन से महंगे केवल दो खिलाड़ी हैं — ऋषभ पंत, जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा, और श्रेयस अय्यर, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में टीम में लिया।

कैमरन ग्रीन की खरीद ने न सिर्फ ऑक्शन को रोमांचक बनाया, बल्कि केकेआर के समर्थकों के लिए उम्मीदों का नया चैप्टर भी खोल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *