भजन-कीर्तन के साथ गणेशोत्सव में शामिल हुए सांसद विजय बघेल, प्रज्ञा महिला जागृति समिति ने किया स्वागत

भिलाई।प्रज्ञा महिला जागृति एवं सेवा समिति, वीआईपी नगर रिसाली द्वारा आयोजित गणेशोत्सव में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल पहुंचे। समिति ने उनका भव्य स्वागत किया। सांसद बघेल ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।समिति अध्यक्ष सीमा साहू ने बताया कि लगभग दस वर्ष पूर्व यह स्थान झाड़ियों और कचरे से भरा हुआ था, जिसे समिति ने साफ-सुथरा कर व्यवस्थित स्वरूप प्रदान किया है।

 तभी से यहां निरंतर गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर महिलाओं ने “खाना-खजाना” स्टॉल लगाकर विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन किया। सांसद बघेल ने “सुख के सब साथी दुख में न कोई” भजन प्रस्तुत किया और व्यंजनों का स्वाद भी लिया। समिति की डोम शेड निर्माण की मांग पर सांसद ने आश्वासन दिया कि मार्च माह के बाद भूमि पूजन कर कार्य आरंभ कराया जाएगा।

इसके साथ ही सांसद विजय बघेल ने रूआबांधा गणेशोत्सव समिति के कार्यक्रम में भी शिरकत की, जहां शाल-श्रीफल भेंटकर उनका स्वागत किया गया।सांसद बघेल ने न्यू आजाद गणेशोत्सव समिति, सेंट्रल एवेन्यू, सेक्टर-2, भिलाई द्वारा आयोजित 41वें वर्षगांठ गणेशोत्सव में भी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की और समिति की मांग पर भजन प्रस्तुत किया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि विगत चार वर्षों से गणेशोत्सव में विभिन्न थीम अपनाई जा रही हैं

कार्यक्रम में भजन गायकों को श्रीफल और गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष जे. श्रीनिवास राव, महासचिव पी. शंकर राव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *