दुर्ग | नगर पालिक निगम दुर्ग के आयुक्त सुमित अग्रवाल ने सोमवार की सुबह नया पारा और गया नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड 2, 3, 4, 17 और 18 सहित आसपास के इलाकों की सड़कों, गलियों, नालियों और तालाबों की स्थिति का जायजा लिया और सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर दिया।
सड़क और नालियों की सफाई को प्राथमिकता
निरीक्षण में कई जगह नालियों के किनारे घास और गंदगी जमा पाई गई। आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी गलियों और नालियों की नियमित सफाई हो तथा कहीं भी पानी रुका न रहे, ताकि बीमारियों का खतरा न बढ़े।
तालाबों और अवैध निर्माण पर सख्ती
श्री अग्रवाल ने तालाबों को शहर की जलधरोहर बताते हुए साफ संदेश दिया कि तालाबों पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को तुरंत सभी अवैध ढांचे हटाने के निर्देश दिए गए।
ठेले-खोमचों के लिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़कों पर लगे ठेले और खोमचों को व्यवस्थित ढंग से लगाने की बात कही, ताकि यातायात बाधित न हो और आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े।
जीरो वेस्ट सेंटर का निरीक्षण
आयुक्त ने वार्ड 17 और 18 स्थित जीरो वेस्ट सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गीले और सूखे कचरे के पृथक संग्रहण को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी दुकानदारों और व्यापारियों को दो अलग-अलग डस्टबिन रखने और कचरा केवल निगम की गाड़ियों को सौंपने के लिए कहा। उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना और सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
निगम की प्राथमिकता होगी सफाई
आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि नागरिकों की सुविधा और स्वच्छ वातावरण निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए नियमित सफाई, समय पर कचरा उठाव और स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता जरूरी है।
इस निरीक्षण में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, विनोद मांझी, शोएब अहमद, गौतम साहू सहित निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।