नगर निगम ने डिवाइडरों से बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू, आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

भिलाई।नगर निगम आयुक्त ने फरीद नगर निजामी चौंक का निरीक्षण कर विभाजित डिस्ट्रीब्यूशन पाईप लाईन को सही कराने निर्देशित किया हैं। समीपस्थ कबाड़ का सामान सड़क पर रखने वालो पर कार्यवाही करने भी निर्देश दिए।  इससे मार्ग बाधित होने के साथ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

 फरीद नगर एवं लक्ष्मी नगर में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था के लिए नई पाइप लाईन बिछाइ गई है जिसका निरीक्षण आयुक्त ने किया।जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों एवं प्राइवेट एजेंसियों द्वारा सुपेला घड़ी चौंक से गदा चौंक तक डिवाइडरो में लगे पोल में राजनितिक, सामाजिक, धार्मिक बैनर पोस्टर लगाया गया है, जिसके कारण सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस पर आयुक्त ने सभी बैनर

पोस्टर को हटाने निर्देश दिया। महापौर परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया है कि जन्मदिन या कोई भी विशेष समारोह में होर्डिंग, बैनर एवं पोस्टर का उपयोग नहीं किया जाएगा।

लक्ष्मी नगर में रोड किनारे पार्किंग स्थल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन पार्किग स्थल का निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने आदेशित किया गया।  चंद्रा मोर्या टाकिज चौंक से संजय नगर तालाब तक निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण कर कार्य की समयावधि एवं गुणवत्ता में विशेष ध्यान देने  उप अभियंता पुरूषोत्तम सिन्हा को निर्देशित किया। आयुक्त ने कोसा नगर स्थित गौठान में पशुओ के खाने-पीने एवं चिकित्सा व्यवस्था का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *