उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक ऐसी घटना उजागर हुई है जिसने इंसानी रिश्तों पर से भरोसा उठाने पर मजबूर कर दिया। यहां एक पिता ने कई करोड़ की बीमा रकम पाने के लिए अपने ही जवान बेटे की जान लेने की साजिश रच दी।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पिता ने बेटे की मौत को सड़क हादसा दिखाने की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने लगभग 3.5 लाख रुपये में सुपारी किलर तय किए।
घटना 26 नवंबर की है, जब कुंदरकी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के पास सड़क किनारे एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान अनिकेत शर्मा (30) के रूप में हुई। शुरुआती जांच में मामला एक्सीडेंट का लगा, लेकिन पोस्टमार्टम ने सारा सच खोल दिया—अनिकेत की मौत लोहे के भारी हथियार से सिर पर वार करने से हुई थी।

जैसे-जैसे पुलिस ने पूछताछ तेज की, मृतक के पिता बाबूराम शर्मा की कहानी में लगातार विरोधाभास मिलता गया। वह बार-बार दुर्घटना की ही बात दोहराता रहा, लेकिन सख्ती करने पर आखिरकार सच उगल दिया।
पूछताछ में बाबूराम ने कबूल किया कि उसने 2 करोड़ 10 लाख रुपये की एक्सीडेंटल बीमा राशि पाने के लालच में यह खौफनाक खेल खेला। जांच में यह भी सामने आया कि वह अपने परिवार से भी बेटे की इस बड़ी बीमा पॉलिसी को छिपाए हुए था।
पुलिस ने आरोपी पिता और शामिल सुपारी किलर्स को हिरासत में ले लिया है। वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है।