गुणवत्ता और सेवा में अव्वल: सूरज नर्सिंग होम को एनएबीएच की मान्यता

भिलाई। कोहका स्थित सूरज नर्सिंग होम ने उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। चांदनी चौक सिरसा रोड पर स्थित इस अस्पताल को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (NABH) की मान्यता प्रदान की गई है। यह मान्यता भारतीय गुणवत्ता परिषद (Quality Council of India) के अंतर्गत आने वाले बोर्ड द्वारा प्रदान की जाती है और अस्पतालों की सेवा गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों का प्रमाण मानी जाती है।

एनएबीएच द्वारा किए गए मूल्यांकन में पाया गया कि सूरज नर्सिंग होम ने प्रवेश स्तर लघु स्वास्थ्य सेवा संगठन (Entry-Level SHCO) के सभी मानकों का पालन किया है। इसके आधार पर अस्पताल को 1 सितंबर 2027 तक के लिए मान्यता प्रदान की गई है, बशर्ते वह निर्धारित गुणवत्ता मानकों का निरंतर अनुपालन करता रहे।

सूरज नर्सिंग होम के संचालक डॉ. टोपेन्द्र शुक्ला ने इस उपलब्धि को अस्पताल की टीम की मेहनत और मरीजों के भरोसे का परिणाम बताया। उन्होंने कहा,

“हम हमेशा से मरीजों को न्यूनतम दरों पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। यह मान्यता हमारे समर्पण और सेवा गुणवत्ता की आधिकारिक मुहर है।”

उन्होंने आगे बताया कि अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं से लेकर गंभीर मरीजों के उपचार तक की सभी सुविधाएं विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उपलब्ध हैं। भविष्य की योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सूरज नर्सिंग होम अपनी सेवाओं को और अधिक उन्नत और सुलभ बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा।

इस मान्यता के साथ सूरज नर्सिंग होम अब भिलाई क्षेत्र के उन चुनिंदा स्वास्थ्य संस्थानों में शामिल हो गया है, जिन्होंने एनएबीएच गुणवत्ता मानक को सफलतापूर्वक हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *