भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में गेट के सामने स्थित लाइब्रेरी में बैठे नाग सांप को देखकर लाइब्रेरी में किताबें पढ़ रहे लोगों को सांप सूंघ गया। सांप को देखकर जो जहां था वहीं बैठा रह गया।

लाइब्रेरी में निकला सांप अत्यंत खतरनाक प्रजाति का बताया गया है इसकी सूचना तत्काल स्नेक कैचर राजेश राव को दी गई जानकारी मिलते ही राजेश राव तत्काल मौके पर पहुंचे और काफी जद्दोजहद के बाद सांप को अपने कब्जे में लिया।

राजेश ने बताया कि इस तरह का सांप बहुत ही कम देखने को मिलता है जो बेहद खतरनाक है। थोड़ी सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। बहरहाल राजेश ने सांप को लोगों की पहुंच से दूर सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया है।
गौर तलब है कि स्नेक कैचर राजेश राव अब तक 10 हजार से अधिक जहरीले सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं। सांप पकड़ने शहरी हो अथवा ग्रामीण क्षेत्र सूचना मिलते ही राजेश तत्काल मौके पर पहुंचते हैं।