महिला प्रीमियर लीग 2026 में रविवार को नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को भले ही गुजरात जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम की तेज गेंदबाज नंदनी शर्मा ने अपने असाधारण प्रदर्शन से मैच को यादगार बना दिया। नंदनी ने इस मुकाबले में हैट्रिक सहित कुल 5 विकेट झटककर क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
अकेले दम पर बल्लेबाजी क्रम पर प्रहार
दिल्ली कैपिटल्स के अन्य गेंदबाज जहां गुजरात की मजबूत बल्लेबाजी के सामने असरदार साबित नहीं हो सके, वहीं नंदनी शर्मा ने अकेले मोर्चा संभाला। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए और गुजरात जायंट्स की पारी को कई बार झटके दिए।
फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरी उतरीं
20 सितंबर 2001 को चंडीगढ़ में जन्मी नंदनी शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था। इस मैच में उनके प्रदर्शन ने साफ कर दिया कि फ्रेंचाइजी ने उन पर जो भरोसा जताया था, वह पूरी तरह सही साबित हुआ।
सोफी डिवाइन का विकेट बना टर्निंग पॉइंट
गुजरात की पारी के दौरान जब सोफी डिवाइन 95 रन बनाकर खतरनाक अंदाज में खेल रही थीं, तब नंदनी ने उन्हें आउट कर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई। यह विकेट गुजरात की तेज रफ्तार पारी पर ब्रेक लगाने वाला साबित हुआ।
आखिरी ओवर में दिखा असली रोमांच
मैच का सबसे रोमांचक पल गुजरात की पारी के अंतिम ओवर में देखने को मिला। इस ओवर में नंदनी शर्मा ने चार विकेट झटके, जिनमें एक शानदार हैट्रिक भी शामिल थी। उनकी सटीक लाइन-लेंथ और दबाव में शानदार नियंत्रण ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
स्टंप्स उड़ाते हुए पूरी की हैट्रिक
हैट्रिक की शुरुआत कनिका आहूजा के स्टंप आउट से हुई। इसके बाद नंदनी ने राजेश्वरी गायकवाड़ को क्लीन बोल्ड किया और अंतिम गेंद पर रेणुका ठाकुर के स्टंप्स बिखेरकर अपनी हैट्रिक पूरी की।
WPL के खास क्लब में शामिल
नंदनी शर्मा महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज बन गई हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि दीप्ति शर्मा ने हासिल की थी। कुल मिलाकर WPL में अब तक यह कारनामा इंग्लैंड की इस्सी वोंग और ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस भी कर चुकी हैं।
टीम इंडिया की ओर बढ़ता कदम
जिस तरह का आत्मविश्वास और निरंतरता नंदनी शर्मा के खेल में दिख रही है, उसे देखते हुए क्रिकेट विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अगर उनका यही प्रदर्शन जारी रहा, तो जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उनका चयन होना तय माना जा सकता है।