दुर्ग | शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के गणित विभाग द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ कार्यक्रम का आज गरिमामय समापन हुआ। इस अवसर पर छात्राओं के लिए निबंध, मैथ्स मॉडल मेकिंग, क्विज और ‘मैथ्स विद फन’ जैसे विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विजेता छात्राओं का सम्मान:
कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को निबंध प्रतियोगिता: कुमारी ईशा साहू (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भूमिका देवांगन (एम.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर) और कविता (बी.एस.सी. तृतीय वर्ष) क्रमशः अगले स्थानों पर रहीं, जबकि चंचल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

भूमिका देवांगन (एम.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर) प्रथम, नंदिनी द्वितीय और मुस्कान एवं पायल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।
सुमन यादव (एम.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर) ने बाजी मारी। शामिनी यदु द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि लीलावती और निधि मरकाम (बी.एस.सी. प्रथम वर्ष) ने तीसरा स्थान साझा किया।समापन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रंजना श्रीवास्तव ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “गणित दिवस मनाने की सार्थकता तभी है, जब छात्राएं इन गतिविधियों से सीखी गई बातों को अपने व्यावहारिक जीवन में लागू करें।”

आयोजन टीम:
कार्यक्रम का सफल संचालन गणित विभागाध्यक्ष डॉ. अनुजा चौहान द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन डॉ. मोनिका देवांगन ने किया। इस दौरान प्रोफेसर डॉ. अमिता सहगल, प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी अग्रवाल और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।