नई दिल्ली | भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। पारी की शुरुआत से ही आत्मविश्वास से भरे नजर आए कोहली ने जैसे ही 25 रन पूरे किए, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 हजार रन का आंकड़ा छू लिया। इसके साथ ही वह यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
सबसे तेज 28 हजार रन, कोहली का दबदबा
इस रिकॉर्ड को और खास बनाता है यह तथ्य कि विराट कोहली ने सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने महज 624 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 28 हजार रन पूरे कर दिए, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 644 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था।
सचिन का रिकॉर्ड टूटा, कोहली की नई पहचान
इस ऐतिहासिक पारी के साथ विराट कोहली ने क्रिकेट जगत के सबसे बड़े नामों में शामिल सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 हजार से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सिर्फ तीन ही नाम हैं — सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और विराट कोहली।
संगाकारा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचे
कोहली ने अपनी पारी के दौरान 42 रन पूरे करते ही श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा को भी पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इस सूची में उनसे आगे अब केवल सचिन तेंदुलकर ही हैं।
कम पारियों में बड़ा मुकाम
जहां कुमार संगाकारा ने 666 पारियों और सचिन तेंदुलकर ने 644 पारियों में 28 हजार रन पूरे किए थे, वहीं विराट कोहली ने यह उपलब्धि सबसे तेज 624 पारियों में हासिल कर क्रिकेट इतिहास में नया मानक स्थापित किया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर – 34,357 रन
- विराट कोहली – 28,017+ रन
- कुमार संगाकारा – 28,016 रन
- रिकी पोंटिंग – 27,483 रन
- महेला जयवर्धने – 25,957 रन
विराट कोहली का यह कारनामा भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का विषय है और विश्व क्रिकेट इतिहास में एक और यादगार अध्याय जोड़ता है।