भारत की अंतरिक्ष में नई छलांग: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत रवाना

नई दिल्ली | भारत ने अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अमेरिका के एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो गए हैं। यह मिशन मंगलवार 25 जून को दोपहर 12:01 बजे (भारतीय समयानुसार) नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।

भारत की प्रतिभा, वैश्विक मिशन में अहम भूमिका

एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला समेत कुल चार निजी अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन की 14 दिन की यात्रा पर निकले हैं। इस अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा बनने वाले शुभांशु पहले भारतीय वायुसेना अधिकारी हैं, जो एक वाणिज्यिक मानव अंतरिक्ष अभियान में शामिल हुए हैं।

स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया यह मिशन जैसे ही अपने दूसरे चरण से अलग हुआ, नासा ने सोशल मीडिया पर इस उपलब्धि की जानकारी साझा की। नासा ने लिखा, “एएक्स-4 का चालक दल अब स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में स्वतंत्र रूप से उड़ान भरते हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर अग्रसर है।”

भारतीय वैज्ञानिक प्रयोगों की होगी परीक्षण उड़ान

शुभांशु शुक्ला इस मिशन में जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) और नासा के संयुक्त सहयोग से विकसित किए गए खाद्य और पोषण संबंधित उन्नत प्रयोगों का परीक्षण करेंगे। इससे न केवल अंतरिक्ष में जीवन-संवर्धन की दिशा में नए द्वार खुलेंगे, बल्कि भारत की वैज्ञानिक प्रगति को भी वैश्विक स्तर पर मान्यता मिलेगी।

लखनऊ में भावुक पल, गर्व से छलका परिवार

शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान का पल उनके लखनऊ स्थित परिवार के लिए अत्यंत गर्व और भावनाओं से भरा रहा। उनके माता-पिता ने टीवी पर लाइव लॉन्चिंग देखी और बेटे को अंतरिक्ष की ओर जाते देख मां की आंखों में आंसू छलक आए। पिता ने कहा, “यह केवल हमारे बेटे की नहीं, पूरे देश की उड़ान है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *