Bhilai  Steel Plant Recruitment 2025: बीएसपी में 124  इंजीनियर पदों पर भर्ती, जानें आवेदन तिथि, योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस…

भिलाई। लंबे समय से तकनीकी कर्मियों की कमी से जूझ रहे भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में आखिरकार बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने 2018 के बाद पहली बार मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) के 124 पदों पर नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया है।

यह रिक्तियां मैकेनिकल, मेटलर्जी, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, केमिकल, कंप्यूटर साइंस, सिविल और मिनरल इंजीनियरिंग सहित कई तकनीकी शाखाओं में खोली गई हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे और 5 दिसंबर 2025 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

गौरतलब है कि बीएसपी में मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती पहले हर एक या दो वर्ष में होती थी, लेकिन इस बार लगभग 6 साल बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई है, जिससे देशभर के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स में उत्साह देखा जा रहा है।

बीते वर्षों में बड़ी संख्या में तकनीकी कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने से संयंत्र में स्टाफ गैप बढ़ गया था। अब इस नई भर्ती से प्लांट की तकनीकी क्षमता को मजबूत करने और संचालन को और बेहतर बनाने की उम्मीद की जा रही है।

सेल के अनुसार, भर्ती में वही उमीदवार पात्र होंगे
आयु सीमा

  • सामान्य: 28 वर्ष
  • ओबीसी: 31 वर्ष
  • एससीएसटी: 33 वर्ष
  • आवेदन शुल्क
  • सामान्य / ओबीसी: 700
  • एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडी: 200

योग्यता

  • न्यूनतम 65त्न अंक अनिवार्य
  • एससी-एसटी उमीदवारों के लिए न्यूनतम 55त्न

जीएटीई स्कोर अनिवार्य

  • सेल के अनुसार, भर्ती में वही उमीदवार पात्र होंगे जिनके पास—
  • फुल टाइम नियमित इंजीनियरिंग डिग्री हो
  • कॉरेस्पॉन्डेंस / लेटर कोर्स मान्य नहीं
  • पात्रता, आयु सीमा और आवेदन शुल्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *