नीतीश कैबिनेट की बड़ी बैठक: 41 प्रस्तावों पर मुहर, 6 डॉक्टर बर्खास्त, राजगीर-मुंगेर को खास तोहफा!

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 41 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए, जिनमें पत्रकार पेंशन योजना में संशोधन कर इसे 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह किया गया।

राजगीर को खेल क्षेत्र में बड़ा तोहफा देते हुए राजगीर खेल एकेडमी के लिए 1100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इससे युवाओं को खेल के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे।

मुंगेर के प्रसिद्ध सीता कुंड मेले को राजकीय मेला का दर्जा दिया गया है, जिससे मेला आयोजन में सरकारी सहयोग बढ़ेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

बैठक में लापरवाही बरतने वाले 6 डॉक्टरों को बर्खास्त करने का भी निर्णय लिया गया। ये डॉक्टर लंबे समय से ड्यूटी से नदारद थे और जवाबदेही से बचते आ रहे थे। सरकार ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सेवा से हटाने का आदेश दिया।

इसके अलावा बिहार राज्य युवा आयोग में 6 नए पदों के सृजन, बिहार पशु चिकित्सा सेवा नियमावली, अमीन संवर्ग नियमावली को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली है।

सरकार ने प्राथमिक स्कूलों के निर्माण और सुधार के लिए 270 करोड़ रुपये तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए इक्विपमेंट खरीद हेतु 270 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन को भी मंजूरी दी गई है, जिसमें अध्यक्ष समेत पांच सदस्य होंगे।

नीतीश सरकार के इन फैसलों से राज्य के विकास, संस्कृति और शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *