भिलाई। नगर पालिका निगम भिलाई को आकाशगंगा सुपेला सब्जी मंडी में कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के सामने अतिरिक्त निर्माण टीन शेड के माध्यम से कर लिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी साथ ही कुछ दुकानदारों द्वारा यहां वर्षों से नगर निगम का संपत्ति कर भी जमा नहीं किया गया है इन सब को लेकर नगर निगम के जोन एक के राजस्व अधिकारियों की टीम द्वारा सब्जी मंडी का सर्वे किया गया था|
सर्वे के दौरान निगम अधिकारियों को तमाम खामियां मिली थी जिस पर निगम अधिकारियों द्वारा सब्जी मंडी के कुछ दुकानदारों को नोटिस दिया गया था नोटिस दिए कई दिन बीत चुके हैं लेकिन नगर निगम द्वारा अब तक सुपेला सब्जी मंडी में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है सब्जी मंडी में जगह-जगह टीन शेड के माध्यम से अतिरिक्त निर्माण देखने को मिलता है।
जिसकी वजह से यहां खरीदारी करने आए लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है और पूरी मंडी में जाम की स्थिति बने रहती है। सब्जी मंडी के क्षेत्र में अवैध रूप से दुकान का निर्माण किए जाने की जानकारी भी निगम को मिली थी जिस पर भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। बहरहाल आकाशगंगा शुक्ला सब्जी मंडी में समस्याओं का अंबार है आवारा मवेशी यहां के दुकानदारों और खरीददारों के लिए सर दर्द बने हुए हैं देखना होगा नगर निगम यहां कब तक और क्या कार्रवाई करता है।