“नो हेलमेट, नो पेट्रोल”: कलेक्टर का आदेश, बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर पंप संचालकों पर होगी कार्रवाई

दुर्ग | सड़क हादसों को रोकने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अभिजीत सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत अधिकारों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है कि जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल या अन्य ईंधन नहीं देंगे।

आदेश के मुख्य बिंदु

  • सभी पेट्रोल पंप परिसर में “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” का स्पष्ट बोर्ड/पोस्टर लगाना अनिवार्य होगा।
  • मेडिकल इमरजेंसी और धार्मिक पगड़ी धारण करने वाले व्यक्तियों को इस आदेश से छूट दी गई है।
  • आदेश का उल्लंघन करने वाले पंप संचालकों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
  • यह आदेश आज से तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

क्यों लिया गया यह फैसला?

कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा कि यह आदेश जनहित और नागरिकों के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। बढ़ते सड़क हादसों और हेलमेट न पहनने से हो रही मौतों को देखते हुए यह कदम उठाना आवश्यक हो गया था।

प्रशासन का सख्त रुख

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई पेट्रोल पंप संचालक इस निर्देश का पालन नहीं करता, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने पंप संचालकों से अपील की है कि वे इस नियम को पूरी जिम्मेदारी से लागू करें और लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *