टेक्नोलॉजी डेस्क | एयर कंडीशनर सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को और तेज़ करते हुए हायर (Haier) ने भारतीय बाजार में अपनी नई Gravity AI सीरीज पेश की है। कंपनी का दावा है कि यह सीरीज स्मार्ट टेक्नोलॉजी और यूजर कंफर्ट के मामले में एक नया बेंचमार्क तय करेगी। इन एसी को हायर के एडवांस AI-AtmoX सिस्टम पर विकसित किया गया है, जिसमें आराम, ऊर्जा दक्षता और आसान मेंटेनेंस को प्राथमिकता दी गई है।
Gravity AI सीरीज की सबसे खास बात इसका ऑटोमेटिक आउटडोर यूनिट क्लीनिंग सिस्टम है, जो भारत में पहली बार किसी एसी रेंज में देखने को मिला है। इस तकनीक की मदद से आउटडोर यूनिट बिना किसी मैनुअल हस्तक्षेप के खुद साफ होती रहती है। इसके लिए रिवर्स एयर फ्लो मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कंप्रेसर पर जमी धूल और गंदगी अपने आप हट जाती है।
कंपनी ने इनडोर यूनिट में भी सेल्फ-क्लीन फीचर दिया है। तय समय के अंतराल पर यह सिस्टम ऑटोमैटिक तरीके से अंदरूनी हिस्सों की सफाई करता है, जिससे हवा की गुणवत्ता बेहतर बनी रहती है और बैक्टीरिया या फंगस पनपने की आशंका कम हो जाती है। हायर के अनुसार, यह फीचर एसी की परफॉर्मेंस और लाइफ दोनों को बढ़ाने में मदद करता है।
बिजली की खपत को नियंत्रित करने के लिए Gravity AI सीरीज में AI पावर मैनेजमेंट दिया गया है, जो रियल टाइम में एनर्जी यूसेज की जानकारी देता है। यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक कूलिंग को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें स्मार्ट कूलिंग मोड, ऑटो शेड्यूलिंग और इको-फ्रेंडली ऑप्शन शामिल हैं, जो अलग-अलग परिस्थितियों में बेहतर कूलिंग अनुभव प्रदान करते हैं।
भारतीय बाजार को लेकर हायर ने अपने विस्तार की योजना भी साझा की है। कंपनी ग्रेटर नोएडा स्थित अपनी फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है, जिससे आने वाले वर्षों में एसी निर्माण में बड़ा इजाफा होगा। हायर का लक्ष्य आने वाले समय में भारतीय एसी बाजार में अपनी हिस्सेदारी को दोगुने से ज्यादा तक ले जाना है।
कीमत की बात करें तो Haier Gravity AI सीरीज की शुरुआती कीमत लगभग 49,990 रुपये रखी गई है। ये एसी देशभर में अधिकृत स्टोर्स के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होंगे।