केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर एसईसीएल में सतर्कता अभियान, पी. दयानन्द रहे मुख्य अतिथि

रायपुर/बिलासपुर। केंद्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में तीन माह के निवारक सतर्कता (Preventive Vigilance) अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानन्द थे, जबकि इसकी अध्यक्षता एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन ने की। इस अवसर पर बिलासपुर संभाग के आयुक्त सुनील जैन, एसईसीएल निदेशक (तकनीकी–संचालन सह योजना) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास और मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत प्रस्तुत किया गया। सीएमडी हरीश दुहन ने सभी को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि पी. दयानन्द ने अपने उद्बोधन में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और राज्य शासन के बीच पारदर्शिता और सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान निश्चित रूप से पारदर्शी कार्यसंस्कृति और सतर्कता को बढ़ावा देंगे।

अध्यक्षता कर रहे सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि टीम एसईसीएल का हर सदस्य अपने कार्यों को नीतियों और नियमों के दायरे में रहकर पूरी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ करे। उन्होंने राज्य शासन से मिले निरंतर सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इसी के कारण इस वर्ष भू-अधिग्रहण जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स में तेजी आई है।

मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन ने जानकारी दी कि इस वर्ष के अभियान की थीम “सतर्कता : हमारी साझा ज़िम्मेदारी” रखी गई है। इसके तहत लंबित शिकायतों और मामलों का निपटान, क्षमता निर्माण कार्यक्रम, संपत्ति प्रबंधन और डिजिटल पहलों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एसईसीएल ने कोयले की गुणवत्ता सुधार के लिए थर्ड पार्टी टेस्टिंग, CCTV निगरानी, FIFO क्लियरेंस और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म जैसे जटायु डैशबोर्ड, डिजीकोल और इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को लागू किया है, जिससे कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनी है।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (सतर्कता) नागेश्वर राव सहित सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अभियान का उद्देश्य पारदर्शिता को मजबूती देकर कार्यसंस्कृति में विश्वास और ईमानदारी को बढ़ावा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *