भिलाईनगर। भिलाई-दुर्ग क्षेत्र के जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक रहे डॉ. एन.पी. अग्रवाल (डॉ. नित्य प्रसाद अग्रवाल) की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिजनों द्वारा एक सार्वजनिक भंडारा आयोजित किया गया। यह आयोजन घड़ी चौक सुपेला ट्रैफिक टावर के पास दोपहर समय किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में राहगीरों और आम लोगों को ससम्मान भोजन कराया गया।
इस अवसर पर पुरी, पुलाव, सब्जी और गुलाब जामुन जैसे व्यंजनों से बना विशेष भोजन परोसा गया। कुल लगभग 735 लोगों ने इस पुण्यस्मरण अवसर पर भोजन ग्रहण किया। इस आयोजन में डॉ. एन.पी. अग्रवाल के परिजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वयं भोजन परोसते नजर आए | मनोज अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी निशि अग्रवाल,,डॉ. पंकज अग्रवाल (होम्योपैथिक चिकित्सक) व धर्मपत्नी सुषमा अग्रवाल,डॉ. नितेश अग्रवाल (होम्योपैथिक चिकित्सक),कणिका अग्रवाल (सर्राफा व्यवसायी) ,अन्य पारिवारिक सदस्य व शुभचिंतक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे|