दुर्ग | दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत मंगलवार को पुलगांव पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी कुलविंदर सिंह को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री करते हुए|
रसमडा में भदौरिया पेट्रोल पम्प के पास पकड़ा है । उसके कब्जे से अल्प्राजोलम टेबलेट को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।आरोपी के पास से नशीली टेबलेट के साथ ही एक मोबाइल एवम एक ट्रेलर को भी जप्त किया गया है।
आरोपी पेशे से ट्रक ड्राइवर है जो रायपुर से सामान लेकर विभिन्न राज्यों में जाता है।इस बार ट्रेलर में सामान लेकर आंध्रप्रदेश गया था जहाँ पर से वह नशीली टेबलेट लेकर आ रहा था उसी दौरान पुलगांव पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा है।