भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के फाइनल में आनलाईन सट्टेबाजी

दुर्ग | एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के फाइनल में आनलाईन सट्टेबाजी करने वाले दो सट्टेबाजों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मिले मोबाइल पर 5 से 6 लाख रुपए की सट्टेबाजी का हिसाब मिला है। स्मृति नगर और वैशाली नगर थाना  पुलिस ऑनलाइन सट्टेबाजी  पर नजर रखे हुई थी। जैसे ही पुलिस को सट्टेबाजी का पता चला इस गिरोह को दबोच लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपीगण आनलाईन सट्टेबाजी एप का उपयोग कर सट्टा खिला रहे थे। इसमें लिप्त गिरोह के अन्य फरार आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है।स्मृतिनगर चौकी पुलिस और वैशालीनगर थाना की टीम ने 29 सितंबर को घेराबंदी कर मौके से आनलाईन सट्टेबाजी करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ा है। जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम गजेन्द्र साहू उर्फ दादू बताया।

 आरोपी एशिया कप क्रिकेट मैच के फाईनल मैच भारत पाकिस्तान के मैच पर आनलाईन एप के माध्यम से सट्टेबाजी कर रहा था। यह आनलाईन सट्टा एप्लीकेशन प्लेटफार्म अभिजीत सिंह उर्फ विराट से एक लाख रूपये में खरीदा था। आरोपी गजेन्द्र साहू के कब्जे से एक विवो मोबाईल, एक होण्डा एक्टिवा क्रमांक-सीजी-07 वी.क्यु 2141 तथा 5-6 लाख रु के सट्टेबाजी के लेन-देन का वाट्सएप स्क्रीन शॉट मिला है।

आरोपी के खिलाफ थाना वैशाली नगर में अपराध क्र0-323/2025 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी गजेन्द्र साहू उर्फ दादू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इसी प्रकार आरोपी नमन गुप्ता को स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने एशिया कप के भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट फाइनल मैच में ऑनलाईन बेटिंग एप का आईडी RBC66 नामक ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से सट्टेबाजी कर रहा था।

यह ऑनलाईन सट्टा एप्लीकेशन प्लेटफार्म अपने साथी आयुष कुमार यादव से 10 लाख रूपये में रुपए में खरीदा था। आरोपी नमन गुप्ता के कब्जे से दो मोबाइल, लगभग 4 लाख रु का सट्टेबाजी से संबंधित स्क्रीन शॉट एवं कैश रकम 8500रू. प्राप्त हुए है। आरोपी के विरूद्ध चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला में अपराध क्र. 1160/2025 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। दोनों प्रकरणों के अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *