नेशनल डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने साइबर अवेयरनेस मंथ के दौरान अपनी 13 वर्षीय बेटी नितारा के साथ हुई एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया। अक्षय ने बताया कि नितारा ऑनलाइन गेम खेल रही थीं, जिसमें किसी भी अनजान व्यक्ति के जुड़ने की सुविधा थी।
खेल के दौरान एक अनजान व्यक्ति ने शुरुआत में दोस्ताना व्यवहार किया, लेकिन बाद में नितारा से अश्लील फोटो भेजने की मांग की। नितारा ने तुरंत गेम बंद किया और पूरी घटना अपनी मां ट्विंकल खन्ना को बताई।
अक्षय कुमार ने इसे बच्चों और किशोरों के लिए गंभीर साइबर क्राइम बताया। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि स्कूलों में सातवीं से दसवीं तक के छात्रों के लिए हर हफ्ते एक साइबर पीरियड रखा जाए, जिसमें बच्चों को ऑनलाइन खतरों, साइबर ब्लैकमेल और डिजिटल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाए।
अक्षय ने कहा कि ऑनलाइन अपराध सड़क पर होने वाले अपराधों से भी गंभीर हो सकते हैं। उन्होंने सभी माता-पिता और अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजग रहें और उन्हें साइबर खतरों से बचाने के लिए शिक्षित करें।