बिलासपुर। सकरी के नेचर सिटी में रहने वाले मेडिकल व्यवसायी राजेश पांडेय (50) से जालसाजों ने 70 लाख रुपये लोन दिलाने का झांसा देकर कुल 73 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने पहले व्यवसायी को 30% छूट का लालच दिया और प्रोसेसिंग चार्ज व लोन इंश्योरेंस के नाम पर अलग-अलग रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करवाकर पैसे हड़प लिए।
व्यवसायी ने बताया कि 12 फरवरी को उन्हें अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को निजी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी जिग्नेश त्रिवेदी बताया और पीएम समृद्धि योजना के तहत लोन दिलाने का दावा किया। व्यवसायी ने वाट्सएप के माध्यम से दस्तावेज भेज दिए। इसके बाद जिग्नेश ने लोन के नाम पर लगातार पैसे मांगे और करीब 73 लाख रुपये ठग लिए।
जब व्यवसायी ने पूरे पैसे वापस मांगे तो जालसाज उन्हें भरोसा दिला रहे हैं कि पैसे एक साथ लौटाए जाएंगे। ठगी की शिकायत व्यवसायी ने सकरी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संबंधित बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबरों की पड़ताल की जा रही है।