नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट की प्रमुख बल्लेबाज स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल के बीच अफवाहों का बाजार लंबे समय से गर्म रहा। अब इन खबरों पर विराम लगाते हुए स्मृति ने खुद स्थिति स्पष्ट कर दी है।
स्मृति मंधाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा करते हुए बताया कि उनकी और पलाश मुच्छल की शादी अब नहीं होने वाली है। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनके निजी जीवन को लेकर कई तरह की चर्चाएँ चल रही थीं और इस वजह से अब उन्हें खुलकर सच्चाई बताना जरूरी लगा।
क्रिकेटर ने आगे कहा कि वह स्वभाव से बहुत निजी व्यक्ति हैं और हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखना पसंद करती हैं। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें यह साफ करना पड़ा कि शादी रद्द कर दी गई है।
स्मृति मंधाना ने अपने फैंस और मीडिया से निवेदन किया है कि अब इस मामले को यहीं समाप्त किया जाए और उनकी निजता का सम्मान करते हुए आगे इस पर कोई टिप्पणी या चर्चा न की जाए।