रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग ने रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड की महानदी परियोजना के अंतर्गत लवन-शाखा नहर की वितरक शाखा क्रमांक-1 के कोण्डापार, रसौटा और केसला माईनर के रिमॉडलिंग, सीसी लाइनिंग, पुनर्निर्माण व जीर्णोद्धार कार्य के लिए 9 करोड़ 6 लाख 68 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं।
योजना के पूर्ण होने पर परियोजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता 1,953.28 हेक्टेयर में से घटकर रह गई 462.61 हेक्टेयर की कमी की पूर्ति होगी और पूरे निर्धारित क्षेत्र में सिंचाई सुनिश्चित की जाएगी।
कार्य के क्रियान्वयन हेतु जल संसाधन मंत्रालय, महानदी भवन से मुख्य अभियंता, महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।