सिंहावलोकन 2025: ‘फस्ला’ से ‘उई अम्मा’ तक, इन गानों ने सालभर मचाया डांस फ्लोर पर धमाल

मुंबई : साल 2025 बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए धमाकेदार साबित हुआ। इस साल ऐसे पार्टी सॉन्ग्स आए, जिन्होंने शादियों से लेकर नाइट क्लब्स और सोशल मीडिया रील्स तक हर जगह धूम मचा दी। दमदार बीट्स, याद रह जाने वाले हुक स्टेप्स और ग्लैमर से भरपूर परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। खास बात यह रही कि कई गाने फिल्मों से ज्यादा अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे।

इस साल आइटम सॉन्ग्स की बात करें तो तमन्ना भाटिया ने अपने स्टाइल और एनर्जी से सबका ध्यान खींचा, वहीं रीमिक्स और नए म्यूजिक कोलैबोरेशन चार्ट्स पर लगातार छाए रहे।

‘फस्ला’ ने सेट किया पार्टी का मूड

फिल्म धुरंधर का गाना ‘फस्ला’ साल के सबसे यूनिक पार्टी ट्रैक्स में शामिल रहा। अरबी रैप फ्लेवर वाले इस गाने में अक्षय खन्ना का बेफिक्र और कूल अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आया। बहरीन के रैपर फ्लिपराची की आवाज़ ने इस हिप-हॉप ट्रैक को इंटरनेशनल टच दिया, जिससे यह पार्टी प्लेलिस्ट का हिस्सा बन गया।

‘गफूर’ बना क्लब्स का फेवरेट

आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का गाना ‘गफूर’ रिलीज़ होते ही वायरल हो गया। शिल्पा राव और उज्ज्वल गुप्ता की आवाज़, शाश्वत सचदेव का एनर्जेटिक म्यूजिक और तमन्ना भाटिया के स्टाइलिश डांस मूव्स ने इसे सीजन का सुपरहिट क्लब ट्रैक बना दिया।

‘लाल परी’ ने मचाया फुल ऑन धमाल

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 का गाना ‘लाल परी’ मस्ती और एनर्जी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन साबित हुआ। यो यो हनी सिंह और सिमर कौर की आवाज़ के साथ कंपोज़ किया गया यह गाना पार्टियों का ओपनिंग नंबर बन गया। ग्रूवी स्टेप्स और फन वाइब ने इसे लोगों का फेवरेट बना दिया।

‘बिजुरिया’ में दिखा नॉस्टैल्जिया का तड़का

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ‘बिजुरिया’ पुराने और नए का खूबसूरत मेल रहा। तनिष्क बागची द्वारा रीक्रिएट की गई इस धुन को सोनू निगम समेत कई सिंगर्स ने आवाज़ दी। वेडिंग्स और डांस फ्लोर पर यह गाना खूब बजा।

‘उई अम्मा’ ने दिया सरप्राइज हिट

फिल्म आजाद का गाना ‘उई अम्मा’ उम्मीदों से कहीं ज्यादा बड़ा हिट साबित हुआ। मधुबंती बागची की दमदार आवाज़, अमित त्रिवेदी का संगीत और अमिताभ भट्टाचार्य के बोलों ने इसे पार्टी एंथम बना दिया। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर न चली हो, लेकिन यह गाना हर प्लेलिस्ट में जगह बनाने में सफल रहा।

‘आवां जावां’ में रोमांस और रिदम

वॉर 2 का गाना ‘आवां जावां’ रोमांटिक पार्टी सॉन्ग के तौर पर उभरा। अरिजीत सिंह और निकिता गांधी की आवाज़, प्रीतम का म्यूजिक और ऋतिक रोशन–कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री ने इसे खास बना दिया।

‘नशा’ ने फिर दिखाया तमन्ना का जलवा

रेड 2 का आइटम सॉन्ग ‘नशा’ क्लब और बैचलर पार्टियों का हॉट फेवरेट बना। जैस्मिन संदलस और सचेत टंडन की आवाज़ के साथ तमन्ना भाटिया की बोल्ड परफॉर्मेंस ने गाने को चार्टबस्टर बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *