
जगदलपुर। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी गुड़ा गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पत्थर खदान में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर गांव के दो मासूम बच्चे खदान की ओर खेलने के लिए गए थे। इसी दौरान वे खेलते-खेलते खदान में जमा पानी में गिर गए और गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना पर परपा थाना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला। मृत बच्चों में एक की उम्र 5 वर्ष और दूसरे की उम्र 6 वर्ष बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। गांव में इस हादसे के बाद मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि खदानों और जलभराव वाले इलाकों में बच्चों को अकेले न जाने दें।