नई दिल्ली। दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-887 को उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही तकनीकी कारणों से राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लाना पड़ा। विमान में किसी प्रकार की आपात स्थिति नहीं बनी और पायलटों ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए एहतियातन वापसी का निर्णय लिया।
सोमवार को टेक-ऑफ के तुरंत बाद विमान के सिस्टम में तकनीकी असामान्यता दर्ज की गई, जिसके बाद फ्लाइट क्रू ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित कर वापसी की अनुमति मांगी। तय प्रक्रिया के अनुसार विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया गया।
लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सकुशल विमान से बाहर निकाल लिया गया। किसी के घायल होने या नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इसके तुरंत बाद एयर इंडिया की तकनीकी और इंजीनियरिंग टीम ने विमान की गहन जांच शुरू कर दी।
यात्रियों की असुविधा को देखते हुए एयर इंडिया की ग्राउंड स्टाफ टीम ने मौके पर सहायता उपलब्ध कराई और उन्हें मुंबई पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ानों और अन्य व्यवस्थाओं की प्रक्रिया शुरू की।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा मानकों के तहत पायलटों ने सावधानी बरतते हुए उड़ान बीच में ही रद्द कर वापस लौटने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि कंपनी को हुई असुविधा के लिए खेद है, लेकिन यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा एयर इंडिया की सर्वोच्च प्राथमिकता है। तकनीकी जांच पूरी होने के बाद ही विमान को दोबारा परिचालन में लिया जाएगा।