भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) की फार्मेसी चौथे सेमेस्टर की फार्माकोलॉजी-1 परीक्षा, जो 18 अगस्त को होनी थी, पेपर लीक होने के कारण स्थगित कर दी गई है। कुलसचिव डॉ. अंकित अरोरा ने मामले की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि अब यह परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित होगी।
जानकारी के अनुसार, एमजे कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जो परीक्षा केंद्र था, ने 11 अगस्त को ही प्रश्नपत्र का पैकेट खोल दिया, जबकि पैकेट पर बड़े अक्षरों में परीक्षा की तिथि और विषय स्पष्ट रूप से अंकित थे। प्रश्नपत्र खोलने से पहले गवाह के रूप में तीन लोगों के हस्ताक्षर लिए गए, जिनमें कॉलेज के प्रोफेसर भी शामिल थे, लेकिन किसी ने पैकेट की तिथि जांचने की जहमत नहीं उठाई।
इस लापरवाही के चलते विश्वविद्यालय को नए प्रश्नपत्र तैयार कर छपवाने की प्रक्रिया फिर से करनी पड़ेगी। इससे पहले से छपे प्रश्नपत्र और उस पर हुए खर्च दोनों बेकार हो गए। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि पुनर्परीक्षा में आने वाला पूरा खर्च एमजे कॉलेज प्रबंधन से वसूला जाएगा। साथ ही, कॉलेज को भविष्य में परीक्षा केंद्र से वंचित करने पर भी विचार किया जा रहा है।