280 यात्रियों से भरे जहाज में भीषण आग, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग – वायरल हुआ डरावना VIDEO

जकार्ता  : इंडोनेशिया में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब 280 से अधिक यात्रियों से भरे एक पैसेंजर जहाज में अचानक भीषण आग लग गई। यह दर्दनाक हादसा उत्तरी सुलावेसी के तालिस द्वीप के पास उस समय हुआ, जब “केएम बार्सिलोना वीए” नामक जहाज समुद्र में सफर कर रहा था। जहाज पर छोटे बच्चों समेत सैकड़ों लोग सवार थे।

आग लगते ही जहाज पर अफरा-तफरी मच गई। अपनी जान बचाने के लिए लोग जहाज से कूदकर सीधे समुद्र में कूद पड़े। कई यात्रियों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी, लेकिन कई लोग घबराहट में बिना किसी सुरक्षा के ही पानी में छलांग लगाते नजर आए। इस खौफनाक घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें जहाज को आग की लपटों और काले धुएं से घिरा देखा जा सकता है।

इस मुश्किल वक्त में पास से गुजर रही मछली पकड़ने वाली नौकाओं के मछुआरों ने मानवता की मिसाल पेश की। वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और कई यात्रियों को समुद्र से सुरक्षित निकालकर अपनी नावों के जरिए किनारे तक पहुंचाया।

इंडोनेशियाई खोज और बचाव एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। राहत दल ने बताया कि अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *