PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे की सुरक्षा संभालेंगे एडीजी दीपांशु काबरा, सुरक्षा में 2000 जवान तैनात

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर राजधानी रायपुर से लेकर नया रायपुर तक प्रशासन ने चाक-चौबंद तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा, यातायात, कार्यक्रम संचालन, अतिथि स्वागत और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक करीब ढाई घंटे चली, जिसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री की यात्रा “सुरक्षित, व्यवस्थित और यादगार” होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सरकारी आयोजन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के लोगों के गर्व का प्रतीक है — इसलिए हर विभाग पूरी जिम्मेदारी से अपना कार्य समय पर पूरा करे।

सुरक्षा की कमान एडीजी दीपांशु काबरा के पास

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की कमान एडीजी दीपांशु काबरा को सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीमें राजधानी से लेकर नया रायपुर तक सुरक्षा के अभेद इंतजामों की निगरानी करेंगी। राज्य सरकार ने सभी संभावित स्थितियों से निपटने के लिए विशेष बलों की तैनाती के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा प्रबंधन में इस बार विशेष सतर्कता बरती जा रही है। लगभग 20 आईपीएस अधिकारी, 100 एएसपी व डीएसपी रैंक के अफसर और 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी रायपुर-नया रायपुर के प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेंगे। भीड़ में सिविल ड्रेस में पुलिस जवानों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके।

राजधानी से नया रायपुर तक ट्रैफिक प्लान और पार्किंग जोन

1 नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक नया रायपुर क्षेत्र में भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस ने यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था की है। नया रायपुर में 16 पार्किंग जोन बनाए गए हैं, जहाँ से अतिथियों और दर्शकों को 100 ई-रिक्शा के जरिए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक प्रवेश और निकास द्वार पर सुरक्षा बल की तैनाती रहेगी।

 राज्योत्सव रजत जयंती समारोह की भव्य तैयारी

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस बार राज्योत्सव “रजत जयंती समारोह” के रूप में भव्यता से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह का शुभारंभ करेंगे और राज्य के विकास की 25 वर्षीय यात्रा के साक्षी बनेंगे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह छत्तीसगढ़वासियों के लिए ऐतिहासिक अवसर है, और राज्य सरकार प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर को सुबह 9:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
  • सुबह 10 से 10:30 बजे: सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से संवाद।
  • 10:45 से 11:30 बजे: ब्रह्मकुमारी शांति शिखर भवन का शुभारंभ।
  • 11:45 से 1:15 बजे: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन।
  • 1:30 से 2:15 बजे: जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण।
  • 2:30 से 4:00 बजे: नया रायपुर में राज्योत्सव रजत जयंती समारोह का शुभारंभ।
  • 4:30 बजे: रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान।

निगरानी और समन्वय की सख्त व्यवस्था

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व ट्रैफिक को 10 सेक्टरों में बांटा गया है, प्रत्येक की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात की गई है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “प्रधानमंत्री का यह दौरा केवल राज्योत्सव तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों और जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक है। हमें इसे ऐतिहासिक और अनुकरणीय बनाना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *