दिल्ली को मिली 11,000 करोड़ की राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजधानी दिल्ली को यातायात जाम और प्रदूषण से निजात दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 11,000 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली के रोहिणी से अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) के दिल्ली खंड और द्वारका एक्सप्रेसवे को जनता को समर्पित किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी बक्करवाला गांव टोल प्लाजा इलाके में रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

40 मिनट में एयरपोर्ट की दूरी
नए द्वारका एक्सप्रेसवे के शुरू होने से सिंघु बॉर्डर से दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी अब केवल 40 मिनट में पूरी होगी, जबकि पहले यह सफर 2 घंटे में होता था। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली को जाम और प्रदूषण मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार कनेक्टिविटी बढ़ाने, यात्रा समय घटाने और यातायात दबाव कम करने के लिए लगातार काम कर रही है।

रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी की सराहना की
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ नारों के नेता नहीं, बल्कि देश के “विकास पुरुष” हैं, जिन्होंने विपक्ष की राजनीति से ऊपर उठकर दिल्ली की जनता को बेहतर सुविधाएं दीं।

रेखा गुप्ता ने आगे कहा—“मुख्यमंत्री के रूप में बीते 5 महीनों के अनुभव के आधार पर मैं कह सकती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे दूरदर्शी नेता हैं, जिनकी सोच में भारत का हर नागरिक शामिल है। उनकी नीतियों में हर राज्य की समान भागीदारी है और उनके संकल्प से हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करता है।”

उल्लेखनीय है कि द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 परियोजना दिल्ली को भीड़भाड़ से मुक्त करने, प्रदूषण घटाने और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *