कला-संस्कृति को सलाम: पीएम मोदी ने तीजन बाई के परिवार और साहित्यकार विनोद शुक्ला का जाना हालचाल

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित राज्योत्सव समारोह में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा प्रदेश के विकास और सांस्कृतिक गौरव दोनों को समर्पित है।

अपनी यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने ‘दिल की बात’ पहल के तहत नवा रायपुर अटल नगर स्थित सत्य साईं संजीवनी अस्पताल से की, जहां उन्होंने ‘जीवन का उपहार’ कार्यक्रम में जन्मजात हृदय रोगों का सफलतापूर्वक इलाज करा चुके लगभग 2,500 बच्चों और उनके परिजनों से संवाद किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने ब्रह्माकुमारीज़ के “शांति शिखर” — एक आधुनिक आध्यात्मिक शिक्षा, शांति और ध्यान केंद्र — का उद्घाटन किया। वे आगे शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन और भ्रमण भी करेंगे।

अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएँ सड़क, ऊर्जा, स्वास्थ्य, और उद्योग क्षेत्र से संबंधित हैं, जो प्रदेश के सर्वांगीण विकास को गति देंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ रहा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे इलाके अब विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोग ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।”

राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की प्रसिद्ध विभूतियों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। उन्होंने पद्म विभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई के परिवार से बातचीत कर उनका हाल जाना और प्रसिद्ध साहित्यकार पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल से भी फोन पर संवाद किया।

राज्य में प्रधानमंत्री के इस दौरे को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक अस्मिता और विकास यात्रा के नए अध्याय के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *