PM Modi का लंदन में भव्य स्वागत, तिरंगा लहराते भारतीयों ने लगाए ‘मोदी-मोदी’ के नारे!

लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा की शुरुआत भव्य स्वागत के साथ हुई। लंदन पहुंचते ही प्रवासी भारतीयों ने हाथों में तिरंगा थाम कर ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर और हाथ मिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान भारतीय समुदाय में विशेष उत्साह देखने को मिला।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “ब्रिटेन में भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं अभिभूत हूं। भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून सचमुच उत्साहवर्धक है।”

प्रधानमंत्री ने अपनी इस यात्रा को भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला करार दिया। उन्होंने कहा, “यह यात्रा दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी। हमारा ध्यान लोगों के लिए समृद्धि, विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने पर रहेगा। वैश्विक प्रगति के लिए भारत-ब्रिटेन की मज़बूत दोस्ती बेहद जरूरी है।”

फ्री ट्रेड डील पर होगी चर्चा, रक्षा और तकनीक में साझेदारी को मिलेगा विस्तार

पीएम मोदी की यह चौथी ब्रिटेन यात्रा है। उन्हें हाल ही में पदभार संभालने वाले ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने आमंत्रित किया है। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मुलाकात ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स से भी होगी।

सूत्रों के अनुसार, भारत-ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर औपचारिक चर्चा को अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही, रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर जोर रहेगा।

ब्रिटेन के बाद मालदीव दौरा

ब्रिटेन यात्रा के बाद पीएम मोदी मालदीव की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा को हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की रणनीतिक उपस्थिति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

भारत-ब्रिटेन रिश्तों में आएगी नई ऊर्जा

प्रधानमंत्री की इस यात्रा को दोनों देशों के संबंधों में नई ऊर्जा और दिशा देने वाली माना जा रहा है। खासकर व्यापार, निवेश और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बड़े समझौतों की संभावना है, जिससे दोनों देशों के नागरिकों के लिए नए अवसर पैदा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *