पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, रजत जयंती महोत्सव में होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राज्य के दौरे पर रहेंगे। वे नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव में शामिल होंगे और सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य तथा ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी कई विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा —

“जनजातीय संस्कृति और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ अपनी विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर में सुबह से कई कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा। दोपहर करीब 2:30 बजे रजत जयंती महोत्सव का हिस्सा बनूंगा, जहां विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करूंगा। साथ ही शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।”

प्रधानमंत्री के दौरे का पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में कई प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
वे जन्मजात हृदय रोग से मुक्ति पाने वाले लगभग ढाई हजार बच्चों से मुलाकात करेंगे, ब्रह्माकुमारी के ‘शांति शिखर’ का उद्घाटन, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण, और वहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री न केवल राज्य की विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे, बल्कि छत्तीसगढ़ के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को भी नई दिशा देने का संदेश देंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संदेश

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री के आगमन को राज्य के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा

“रजत जयंती महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन हम सभी के लिए प्रेरणा और नव ऊर्जा का क्षण बनेगा। यह अवसर न केवल छत्तीसगढ़ के गौरवशाली 25 वर्षों का उत्सव है, बल्कि ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ के संकल्प को नई गति देने वाला क्षण भी है।”

सीएम साय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राज्य की विधायी व्यवस्था के नए युग की शुरुआत का प्रतीक बनेगा। उन्होंने लिखा —

“छत्तीसगढ़ पूरे उत्साह और उमंग के साथ प्रधानमंत्री जी के स्वागत को तैयार है। उनके नेतृत्व में भारत आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और विकास की नई परिभाषा लिख रहा है।”

विकास और आत्मविश्वास का प्रतीक

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरक मार्गदर्शन में प्रभु श्रीराम का ननिहाल — छत्तीसगढ़ — आज नवाचार, सुशासन और समृद्धि का प्रतीक बन रहा है।
उन्होंने विश्वास जताया कि यह दौरा राज्य की विकास यात्रा में ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा और प्रदेश की जनता में आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और सहभागी विकास की भावना को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *