पीएम मोदी संभवतः पहुंचेंगे ठाकरे परिसर, रायपुर में सुरक्षा और व्यवस्था की तैयारियाँ शुरू

रायपुर, 22 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह के अंत में एक बार फिर रायपुर आने वाले हैं। इस बार उनका आगमन नया रायपुर में प्रस्तावित अखिल भारतीय डीजी-आईजीपी कांफ्रेंस में शिरकत करने को लेकर है। दौरे की सूचना मिलते ही राज्य सरकार, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। इसी बीच राजनीतिक हलकों में सबसे अधिक चर्चा इस बात को लेकर है कि प्रधानमंत्री पहली बार कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंच सकते हैं।

28 नवंबर को रोड शो की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे, जहां विमानतल से ठाकरे परिसर तक रोड शो आयोजित किए जाने की योजना है। हालांकि पीएमओ से अंतिम स्वीकृति अभी शेष है, लेकिन भाजपा संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसे लगभग तय मान रहा है। पार्टी नेतृत्व में लगातार बैठकों और समन्वय की गतिविधियां बढ़ गई हैं।

पहली बार भाजपा कार्यालय का दौरा संभव
रायपुर के अब तक के दौरों में प्रधानमंत्री कभी भी भाजपा कार्यालय नहीं आए थे। यहां तक कि उनके किसी भी रात्रि प्रवास में ठाकरे परिसर शामिल नहीं रहा। इस बार पार्टी संगठन ने औपचारिक निमंत्रण भेजा है, और मंजूरी मिलते ही कार्यक्रम सार्वजनिक किया जाएगा। दौरे के दिन परिसर को हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में बदला जाएगा, और प्रवेश सिर्फ अधिकृत सूची के आधार पर होगा।

स्वागत की भव्य तैयारियां
भाजपा संगठन प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर उत्साह में है। विमानतल से लेकर ठाकरे परिसर तक मार्ग में दर्जनभर स्थानों पर स्वागत मंच प्रस्तावित हैं। इनमें पार्टी पदाधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार, नृत्य दल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी शामिल होंगी। इससे पहले 31 अक्टूबर के कार्यक्रम में भी ऐसी तैयारियां की गई थीं, हालांकि अंतिम समय में शेड्यूल बदल गया था।

प्रशासन सतर्क, समीक्षा जारी
संभावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां लगातार बैठकें कर रही हैं। यातायात व्यवस्था, मार्ग सुरक्षा, प्रवेश नियंत्रण और प्रोटोकॉल से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा की जा रही है।

प्रधानमंत्री के इस संभावित दौरे को भाजपा संगठन ऐतिहासिक अवसर मान रहा है और राजनीतिक परिवेश में इसके व्यापक संकेतों की चर्चा तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *