धार (मध्य प्रदेश)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक धरती धार से महिलाओं के स्वास्थ्य को समर्पित महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय अभियान ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का भी शुभारंभ किया।इस अभियान के तहत 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक देशभर में एक लाख से अधिक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इन शिविरों में बीपी, डायबिटीज, कैंसर, एनीमिया और सिकल सेल रोग जैसी गंभीर बीमारियों की मुफ्त जांच होगी। साथ ही, मेडिकल कॉलेजों और निजी अस्पतालों के सहयोग से स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र, त्वचा और मनोरोग समेत कई विशेषज्ञ सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा—
“यह कार्यक्रम भले ही धार से शुरू हो रहा है, लेकिन यह पूरे देश की माताओं और बहनों के लिए है। हमारी नारी शक्ति ही राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार है। अगर घर में मां स्वस्थ रहती है तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है।”
प्रधानमंत्री ने भावुक अपील करते हुए महिलाओं से कहा कि वे संकोच छोड़कर इन शिविरों में जरूर जाएं और अपनी जांच कराएं। उन्होंने कहा कि यह जांच और दवाइयां पूरी तरह मुफ्त होंगी।
“आपके उत्तम स्वास्थ्य से सरकारी तिजोरी की ज्यादा कीमत नहीं है। एक बेटे और भाई के नाते मैं आपसे मांगता हूं कि आप इन शिविरों का लाभ उठाएं।”
अभियान के दौरान पोषण, टीकाकरण और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे विषयों पर भी विशेष जागरूकता फैलाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि यह अभियान न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करेगा, बल्कि परिवार और समाज की समग्र खुशहाली का भी मार्ग प्रशस्त करेगा।