पीएमए ने मोहम्मद मजहर नदीम को बनाया छत्तीसगढ़ रीजन प्रमुख

दुर्ग। कीटनाशक प्रबंधन की सुरक्षित प्रणाली को बढ़ावा देने वाले राष्ट्रव्यापी संगठन पेस्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन (PMA) पुणे ने मोहम्मद मजहर नदीम को छत्तीसगढ़ का क्षेत्रीय प्रमुख नियुक्त किया है। यह नियुक्ति नदीम के कीटनाशक उद्योग में लंबे अनुभव और उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए की गई है।

पेशेवर कीटनाशक प्रबंधक (Pest Management Professional) के रूप में जाने-माने मोहम्मद मजहर नदीम ने इस महत्वपूर्ण पद पर अपनी नियुक्ति को एक नई जिम्मेदारी और संगठन द्वारा जताए गए विश्वास का प्रतीक बताया। उन्होंने पीएमए के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

अपनी नई भूमिका के बारे में बात करते हुए नदीम ने कहा कि उनका लक्ष्य छत्तीसगढ़ में पेस्ट कंट्रोल क्षेत्र से जुड़े सभी सेवा प्रदाताओं, तकनीशियनों और उपभोक्ताओं के लिए सहयोग, प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों को नए स्तर पर ले जाना है।

पीएमए के पदाधिकारियों ने आशा जताई है कि मोहम्मद मजहर नदीम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ रीजन में संगठन और उद्योग दोनों को मजबूती मिलेगी और सेवा गुणवत्ता में सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *