भिलाई। चौकी प्रभारी स्मृति नगर भिलाई, गुरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में टी.आई. सूर्यामाल जुनवानी में अवैध रूप से संचालित स्पा और ब्यूटी सेलून पर विशेष कार्रवाई की गई। इससे पूर्व भी उक्त स्पा-सैलूनों में दबिश देकर संचालिकाओं को शासन के नियमों का पालन करने और अवैध कार्यों में संलिप्त न होने की समझाइस दी गई थी।
19 अगस्त 2025 को हुई जांच में पाया गया कि शासन द्वारा जारी गुमस्ता लाइसेंस के अनुसार मंगलवार को स्पा-सैलून बंद रहने का निर्देश था, जिसका पालन नहीं किया गया। उक्त दिन स्पा-सैलून संचालित पाए गए और पुलिस तथा साक्षियों के साथ विवाद किया गया, जिससे माहौल बिगड़ गया।
इस पर तत्काल थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धाराओं 170/126, 135 के तहत कार्यवाही की और सभी 7 स्पा-सैलून संचालिकाओं को अनुविभागीय दंडाधिकारी छावनी के न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायालय ने सभी को केंद्रीय जेल दुर्ग में भेजने का आदेश दिया।
गिरफ्तार होने वाली संचालिकाओं में न्यू एलोरा स्पा एण्ड ब्यूटी सेलून की झरना मंडल, रायल रिलेक्सिंग स्पा की बी. मोला उर्फ रोशनी, द फाइनिंग स्पा की प्रिया श्याम, द राइनिंग स्पा की कनिष्का बिझाडे, स्पा एण्ड ब्यूटी की कृतिमा देशलहरे, स्पा एण्ड ब्यूटी सेलून की संजू सिंह और स्पा एण्ड ब्यूटी सेलून की दिशा बंजारे शामिल हैं।