दातुन तोड़ने पर अधेड़ की हत्या, पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

दुर्ग: थाना रानीतराई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरिद में दातुन तोड़ने जैसे एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें एक महिला आरोपी ने अधेड़ महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही रानीतराई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर  आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी रूप राम बघेल (उम्र 68 वर्ष) ने थाना रानीतराई में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि 03 नवंबर को सुबह करीब 08:00 से 09:00 बजे के बीच, उनकी पत्नी, मृतिका राधाबाई बघेल (उम्र 52 वर्ष), का विवाद आरोपी महिला हेमा भारती से हुआ। विवाद का कारण दातुन तोड़कर फेंकना था।

विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी हेमा भारती ने मृतिका राधाबाई के साथ घटना स्थल (बुधन्तीन डहरिया के घर के सामने, ग्राम बोरिद) पर हाथ-मुक्कों और लातों से गंभीर मारपीट की। इस मारपीट के कारण मृतिका को अंदरूनी चोटें आईं, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर, पुलिस ने धारा 103 बीएनएस के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए, मृतिका के शव का पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी हेमा भारती द्वारा की गई मारपीट से ही महिला की मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला हेमा भारती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *