नेशनल हाईवे पर खौफनाक वारदात: पेट्रोल पंप कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

आरंग (रायपुर)। छत्तीसगढ़ के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरिया में उस समय सनसनी फैल गई जब नेशनल हाईवे-53 स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह जघन्य वारदात तड़के 3 से 3:30 बजे के बीच उस समय हुई जब कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात था।

पुलिस ने मृतक की पहचान 25 वर्षीय योगेश मिरी, निवासी ग्राम गुजरा, के रूप में की है। घटना की सूचना मिलते ही मंदिरहसौद पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि हत्या धारदार हथियार, संभवतः चाकू, से की गई है।
फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि हमलावर की पहचान की जा सके।

हत्या के कारणों पर सस्पेंस

फिलहाल हत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस आपसी रंजिश, लूटपाट या किसी अन्य व्यक्तिगत दुश्मनी के एंगल से जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

इस दर्दनाक हत्या से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

मंदिरहसौद थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के पीछे की मंशा का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *