इटली: इटली में एक बड़ा और शर्मनाक ऑनलाइन स्कैंडल सामने आया है, जिसमें प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सहित कई महिला राजनेताओं, अभिनेत्रियों और इन्फ्लुएंसरों की तस्वीरों को बिना अनुमति के छेड़छाड़ कर पोर्न वेबसाइट पर पोस्ट किया गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घिनौना काम ‘Phica’ नामक प्लेटफॉर्म पर किया गया, जिसके 7,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। आरोपियों ने सोशल मीडिया और सार्वजनिक कार्यक्रमों से महिला नेताओं और हस्तियों की तस्वीरें चुराकर उन्हें डिजिटल रूप से संपादित किया और अश्लील तरीके से पोस्ट किया।
प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की बहन आरियाना मेलोनी, अभिनेत्री पाओला कोर्टेलेसी और इन्फ्लुएंसर शियारा फैराग्नी भी इस स्कैंडल की शिकार बनीं। पीडी पार्टी की नेता वेलेरिया कैंपाग्ना ने सबसे पहले शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि यह केवल उनका मामला नहीं है, बल्कि यह सभी महिलाओं के अधिकार और सम्मान पर हमला है।
पीडी पार्टी की अन्य नेताओं एलीशिया मोरानी, एलेसांड्रा मोरेटी और लिया क्वार्टापेले ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। इस मामले ने इटली में महिलाओं की सुरक्षा और ऑनलाइन सम्मान को लेकर राजनीतिक और सामाजिक बहस तेज कर दी है।